राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने राजेश साहू को अपना विधायक प्रतिनिधि बनाया
Kamar rana
रायसेन। बरेली में श्री राजेश साहू विधायक प्रतिनिधि बनाए गए हैं।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जानकारी दी है कि
मेरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 140, उदयपुरा, जिला रायसेन अंतर्गत नगर परिषद बरेली में आयोजित होने वाली समस्त बैठकों में मेरी अनुपलब्धता की स्थिति में श्री राजेश साहू पुत्र श्री बद्रीप्रसाद (मोबाइल नंबर 9399294065) निवासी 62/1, बरेली वार्ड क्र. 9, सरदार पटेल वार्ड, बरेली, तहसील बरेली, जिला रायसेन
को विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध होने के लिए अधिकृत किया जाता है।