28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

विधायक श्री पटेल ने किया ग्राम मदनपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण ग्राम ढिलवार में हुआ अटल सुशासन भवन व ग्राम पीपरपानी में आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन

विधायक श्री पटेल ने किया ग्राम मदनपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

ग्राम ढिलवार में हुआ अटल सुशासन भवन व ग्राम पीपरपानी में आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन

नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह ने ग्राम मदनपुर में 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण ग्राम ढिलवार में 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अटल सुशासन भवन (पंचायत भवन) एवं ग्राम पीपरपानी में 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया।

 

विधायक श्री पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक काम किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य के नये भवनों से निश्चित ही स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र, गरीब और जरूरतमंदों को 5 लाख रुपये की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।

 

विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की चिंता करते हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों काम किये हैं। सराकर ने लखपति योजना के माध्यम से बहनों को लखपति बनाने का काम कर रही है। विधायक ने कहा कि लखपति दीदी बनने के लिए स्वसहायता समूह से जुड़कर अपनी आय में दोगुनी करें। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना को शुरू कर लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने का काम किया। उन्हें हर महिने 1250 रुपये की राशि लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बैंक खाते में आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। सरकार बेटियों को नि:शुल्क साईकिलें, पाठ्य सामग्री, लेपटॉप जैसी अनेक सुविधायें दे रही है। विधायक श्री पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरी व्यवस्था गांव में ही उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और हर जरूतमंदों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

 

इस अवसर पर श्री डालचंद पटेल, श्री शिवदयाल खेरोनिया, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र गंगोलिया, श्री सोनू महाराज, श्री संतोष पटेल, श्री रामकुमार ठाकुर, लता लोधी, श्री भीकम पटेल, श्री संदीप पटेल, श्री संतोष लोधी, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Aditi News

Related posts