28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर में 28 सितंबर को भगवान वांसूपूज्य का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा,जलविहार का कार्यक्रम होगा

कुंडलपुर में 28 सितंबर को भगवान वांसूपूज्य का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा,जलविहार का कार्यक्रम होगा

कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 12वे तीर्थंकर भगवान वांसूपूज्य जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 28 सितंबर दशलक्षण पर्व के अंतिम दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान , पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन विधान होगा। इस अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। दोपहर में विद्या भवन में जलविहार का कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ संपन्न होगा। सायंकाल भक्तांमर दीप आराधना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Aditi News

Related posts