20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देश

नरसिंहपुर शहर में चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर 50 से अधिक नमूनों की जांच जांच के लिए 16 नमूने प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये

नरसिंहपुर शहर में चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर 50 से अधिक नमूनों की जांच

जांच के लिए 16 नमूने प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये

नरसिंहपुर । आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में नरसिंहपुर शहर में स्थित दुग्ध डेयरी एवं मावा विक्रेताओं का जांच अभियान जबलपुर संभाग द्वारा प्रदाय चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा चलाया गया।

अभियान के दौरान दूध में यूरिया, स्टार्च, डिटजेंट, फेट, एसएनएफ आदि की मौके पर जांच की गई। मावा, पनीर, दही एवं अन्य दुग्ध उत्पादों के 50 से अधिक नमूनों की मौके पर जांच की गई। संदेहास्पद दुग्ध उत्पादों की विस्तृत जांच के लिए 16 नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेपाल भेजे गये। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य कारोबारियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ विक्रय करने व संग्रह करने के निर्देश दिये। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन नरसिंहपुर ने दी है।

Aditi News

Related posts