धूमधाम से शक्तिधाम पहुंची माँ की भव्य प्रतिमा
जगह जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत
गाडरवारा। वर्षो के इंतज़ार के बाद आखिरकार जयपुर से मातारानी की भव्य प्रतिमा शक्तिधाम में स्थापित होने पहुंच गई। जिसे शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शांतिदूत छीपा तिराहा पुराना बस स्टैंड पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक, शिवालय, शक्तिचोक, महावीर भवन, पानी की टंकी, शक्तिधाम मंदिर के समक्ष सम्पन्न हुई। जहाँ प्रसादी वितरण कर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में डीजे बाजे गाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग महिलाए युवक युवती वरिष्ठ जन, नगर के गणमान्य नागरिक, नपा अध्यक्ष जनप्रतिनिधि शामिल रहे। नगर में जगह जगह मातारानी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर प्रसाद पानी के पाउच वितरण किए गए। प्रतिमा को फिलहाल अन्यत्र रख कर आगामी समय में शीघ्र इसकी विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।