चल री सखी कार्यक्रम के तहत महिला मतदाताओं को कर रही प्रेरित
महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चल री सखी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। चल री सखी में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ता और स्वसहायता समूह की महिलाओं को शामिल किया गया है। ये महिलायें गांव- गांव और वार्डों में बनाये गये मतदान केन्द्रों में जाकर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं को मेहंदी, रंगोली, गीत- संगीत, रैली आदि के माध्यम से प्रेरित कर रही हैं। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरी में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 54 में चल री सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों मेहंदी लगाकर मतदाताओं को प्रेरक संदेश दिया। महिलाओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखवाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मण्डला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 19 अप्रैल को और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में 26 अप्रैल को मतदान होना है।