28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

सिहोरा शास. हाई स्कूल में नवाचार के अन्तर्गत प्रेरक प्रसंग आयोजित

सना खान अदिति न्यूज खुलरी(गाडरवारा)

सिहोरा शास. हाई स्कूल में नवाचार के अन्तर्गत प्रेरक प्रसंग आयोजित

विगत दिवस हाई स्कूल सिहोरा में आयोजित शैक्षिक संवाद के तारतम्य में स्कूल प्राचार्य द्धारा बनाएं गए महारानी लक्ष्मीबाई सदन 12, वी कक्षा की छात्राओं द्धारा मोटिवेशन प्रेरक संवाद सुनाए गए एवम देश की महान विभूतियों में शामिल डा.ए पी जे. अब्दुल कलाम साहब रविंद्रनाथ टैगोर जी के द्वारा कहे गए प्रेरक उपदेशों की व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री अल्फ्रेड उइके सर एवं श्रीमति कौशल्या वर्मा, श्रीमति रंजना शर्मा, शरद बरसैया, सतीश चौधरी, मनीष कोरी, शैलेंद्र साहू, आर के गर्ग, जी एस चंदोलिया, सतीश कौरव, लुकमान सा सन्ना खान, उमाशंकर शर्मा, पुनर्नज्योति, सुष्मिता सराठे, मोनिका पटेल, मयूरी साहू, मनीष एवम सूर्यकांत श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों से चर्चा करते हुए आज के एजेंडे पर बात की इस नवागत प्रयास से क्षेत्र के बी आर सी महोदय आदरणीय श्रीवास्तव जी एवम जनशिक्षक सतीश शर्मा, जितेंद्र कौरव ने सभी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों से विस्तृत चर्चा की,वहीं कक्षा 6 से 8 वाले शिक्षकों से श्री कौरव सर ख़ान सर ने चर्चा करते हुए बच्चों से प्रश्न पूछने के उद्देश्य पर बताया गया कि इससे आत्मनिर्भरता और पारस्परिक सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है इन बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा की जिनमें कक्षा 12, बी से कु. मुस्कान कुशवाहा, तरुणा शर्मा, चंद्रकुमारी शर्मा, सपना शर्मा, प्रतीक्षा कौरव, कामती लोधी, दीप्ति शर्मा, पलक नामदेव ने सदन महारानी लक्ष्मीबाई सदन का संचालन किया इसके उपरांत कक्षा 8, की छात्रा कु .दुलारी कुशवाहा का जन्मदिन मनाया गया!

 

Aditi News

Related posts