ADITI NEWS
देशसामाजिक

भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित फ्यू लिंग का महोत्सव में यश पेट्रोलियम चीचली में निकाली मोटरसाइकिल

भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित फ्यू लिंग का महोत्सव में यश पेट्रोलियम चीचली में निकाली मोटरसाइकिल

विगत दिवस पूरे देश में भारत पेट्रोलियम द्वारा अपने ग्राहकों के लिए फ्यू लिंग का महोत्सव ऑफर दिया गया जिसमें ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा लिया था जबलपुर टेरिटरी में यस पेट्रोलियम चीचली के रिटेल आउटलेट में मोटरसाइकिल नैतिक चौरसिया को उपहार स्वरूप दिया गया इस कार्यक्रम में जबलपुर टेरिटरी के सेल्स ऑफिसर हर्षल जडै सर विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर के डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता ,संतोष चौरसिया, गंगाई से सरपंच राकेश मोदी ,भूपेंद्र मालवीय, राकेश शर्मा, विनोद बा थरे, भानु प्रजापति. सत्यम कुमार .सौरभ सोनी ,कृष्णकांत जोशी आदि की उपस्थिति में विजेता नैतिक चौरसिया को होंडा मोटरसाइकिल प्रदान की गई इस अवसर पर संचालक यश साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं स्टाफ के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts