भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित फ्यू लिंग का महोत्सव में यश पेट्रोलियम चीचली में निकाली मोटरसाइकिल
विगत दिवस पूरे देश में भारत पेट्रोलियम द्वारा अपने ग्राहकों के लिए फ्यू लिंग का महोत्सव ऑफर दिया गया जिसमें ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा लिया था जबलपुर टेरिटरी में यस पेट्रोलियम चीचली के रिटेल आउटलेट में मोटरसाइकिल नैतिक चौरसिया को उपहार स्वरूप दिया गया इस कार्यक्रम में जबलपुर टेरिटरी के सेल्स ऑफिसर हर्षल जडै सर विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर के डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता ,संतोष चौरसिया, गंगाई से सरपंच राकेश मोदी ,भूपेंद्र मालवीय, राकेश शर्मा, विनोद बा थरे, भानु प्रजापति. सत्यम कुमार .सौरभ सोनी ,कृष्णकांत जोशी आदि की उपस्थिति में विजेता नैतिक चौरसिया को होंडा मोटरसाइकिल प्रदान की गई इस अवसर पर संचालक यश साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं स्टाफ के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।