26.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

माईलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मानित,उपथाना प्रभारी श्रीमति धाकड़ व महिला पार्षदों ने की शिरकत

माईलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मानित,उपथाना प्रभारी श्रीमति धाकड़ व महिला पार्षदों ने की शिरकत

अवधेश चौकसे सालीचौका

नरसिंहपुर, गत शनिवार को माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल (CBSE)सालीचौका में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में सालीचौका में पदस्थ श्रीमती वर्षा धाकड़ ( एस आई ), महिला पुलिस स्टाफ सोमवती एवं श्रीमती राखी जितेंद्र राय , श्रीमती रीता खत्री (शा.हॉस्पिटल ),पार्षद श्रीमती आरती गोलू सकवार , पार्षद श्रीमती ममता अग्रवाल , श्रीमती हेमवती पटेल ,श्रीमती रोहिणी पटेल , श्रीमती किरण जी मेहरा एवं स्कूल प्रबंधन समिति से श्रीमती कंचन रुहेला ,श्रीमती मालती रुहेला, श्रीमती पुष्पा रुहेला, श्रीमती वैशाली रुहेला, नेहा रुहेला जी, नैना रुहेला ,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे ।

श्रीमती वर्षा धाकड़ जी ने और अपने उद्बोधन में महिलाओं को उनके आत्म सम्मान व परिवार को एकता के सूत्र में रखने की प्रेरणा दी।

उसी क्रम में सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें शाखा प्रमुख अध्यक्ष गजराज रूहेला ने भी सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए ,अपने परिवार में मुख्य भूमिका को निभाने में सबसे बड़ा योगदान देने वाली उनकी जीवनसंगिनी श्रीमती रूहेला के संघर्ष व त्याग के बारे में बताया। जिसे सुनकर सभा में उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई ।

कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रमुख निदेशक महोदय श्रीमान कविंद्र सिंह ने भी सभा में उपस्थित महिलाओं के लिए विशेष उद्बोधन करते हुए कार्यक्रम का समापन बड़े हर्ष के साथ किया।

मंच संचालन का कार्य रमाकांत कौरव ने संभाला। कार्यक्रम में विशेष योगदान श्रीमती शिल्पी पाराशर,श्रीमती रश्मि पांडे , कुमारी हर्षिता रुहेला एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा सफल रूप से किया गया।

Aditi News

Related posts