33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

साध्य मे नही साधना मे चमत्कार है मुनिश्री

रिपोर्टर अनिल जैन 

साध्य मे नही साधना मे चमत्कार है मुनिश्री

बहोरीबंद भावना भावनासिनी होती है हमारा श्रद्धान दृढ़ होना चाहिए परमात्मा के प्रति तुम्हारी भावना श्रद्धा की तरंगे दृढ़ता की वरगणाएं प्रतिफलिल होकर चमत्कार का रूप धारण कर लेती हैं तुम प्रतिमाओ मैं चमत्कार ढूंढते हो जहां है ही नही चमत्कार का कारण तुम्हारी अनंत इच्छा शक्ति है जो पुण्य प्रकृति को सीमित करती हुई तुम्हारे ही द्वारा तुम ही को चमत्कृत करती है अत अपना ज्ञान श्रद्धान आस्था को मेरू के समान अचल बनाये चमत्कार घटित होगा जन कल्याण के उद्बोधन को आगे बढाते हुए पूज्य मुनिश्री ने कहा कि हमने कर्म भूमि पर जन्म लिया है अपने कर्म चेतना को जिसे हम प्रबल पुरुषार्थ कहेंगे उत्कृष्ट करते हुए भक्ति और प्रार्थना करें भाग्य का भरोसा छोड़कर भाग्य में जो लिखा है वह तुम्हें निर्बल बनाएगा तुम स्वयं अपना भाग्य गढ़ो तुम परमात्मा को प्रणाम करो अपने प्रणाम परभरोसा रखें हर कार्य सिद्ध होगा साध्य में नही साधना में चमत्कार है पुरुषार्थ पर अधिक रहे।

पंचकल्याणक के तृतीय दिन दीक्षा दिवस समारोह के अवसर परबाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया जीके सानिध्य में प्रातः भगवान का अभिषेक शांति धारा मंगल प्रवचन तथा दोपहर में बड़ी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी जनों की उपस्थिति में दीक्षा दिवस समारोह का कार्यक्रम सानंद संपन्न किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमंत सेठ उत्तमचंद जैन कोयला अनुराग जैन मनोज जैन महेन्द्र जैन शैलेन्द्र जैन मनोज जैन राजेश जैन सन्मति जैन संजय जैन सत्येन्द्र जैन डा के एल जैन प्रशांत जैन सुरेन्द्र सिंघई विनय जैन दिनेश जैन पुष्पेन्द्र मोदी युवामंडल महिला मंडल के सदस्यो की बडी संख्या मे उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts