नक्षत्र का आई आई टी में चयन
गाडरवारा । विगत दिवस घोषित हुए आईआईटी ( इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में स्थानीय बीटीआई स्कूल से सेवानिवृत व्याख्याता सीबी शर्मा के पौत्र एवं स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर सुनील शर्मा के छोटे भाई संदीप शर्मा के सुपुत्र नक्षत्र का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि आईआईटी देश सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थान हैं। नक्षत्र की इस सफलता से परिजन एवं मित्रों में हर्ष है।