30.1 C
Bhopal
July 16, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा सत्यसांई सेवा समिति के मार्गदर्शन में, नारायण सेवा एवं मेडिकल कैंप ग्राम मल्फीमें आयोजित 

सांईराम नारायण सेवा एवं मेडिकल कैंप ग्राम मल्फीमें आयोजित 

गाडरवारा में आज दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार को ,श्री सत्यसाई सेवा समिति गाडरवारा के मार्गदर्शन में, स्व. डॉ शिव प्रकाश कुरचनिया जी की स्मृति में आदिवासी वनांचल ग्राम मल्फी में नारायण सेवा, एवं मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया मेडिकल कैंप डॉक्टर श्रीमती स्वाति कुरचानिया एवं उनकी टीम के द्वारा संचालित किया जिसमें 80 आदिवासी महिला एवं पुरुषों का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाई दी नारायण सेवा में 230 महिला नारायण और 220 पुरुष नारायणो ने भगवान की प्रसादी ग्रहण कीसाथ ही सभी नारायणो को फल वितरित किए गए 100 नारायण को एक-एक चादर भी प्रदान की गई , जिसमें समिति के सभी सदस्य पुरुष एवं महिला उपस्थित रहे आज की ये सेवा भगवान के चरणों में समर्पित की गई महामंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Aditi News

Related posts