नरसिंहपुर। भारत सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जिले का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा जिले के नशा मुक्त के लिए ग्रामों का लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
इन्हीं निर्देशों के परिपालन में रविवार को जिले के करेली विकासखंड के ग्राम खैरूआ के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त रखने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह, थाना प्रभारी करेली श्री सिंघई, स्थानीय अमला और ग्रामीणजन मौजूद थे।
previous post