नरसिंहपुर । दिव्यांगजनों की नि:शक्तता परीक्षण के लिए जिला स्तर पर एमएलबी स्कूल परिसर नरसिंहपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम- एलिम्को संस्थान जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा 260 दिव्यांगों की नि:शक्तता का परीक्षण किया गया।
शिविर में 209 दिव्यांगों को विभिन्न कृत्रिम अंग उपकरण, सहायक उपकरण, कैलीपर्स, एमएसआईईडी किट, सीपी चेयर, एडीएल किट प्रदाय करने के लिए चिन्हित किया गया।
इस दौरान ट्रायसिकल के लिए 54, मोट्रेड ट्रायसिकल के लिए 25, वाकिंग स्टिक के लिए 34, व्हील चेयर के लिए 13, वैशाखी के लिए 30, एल्बो क्रेचर के लिए 6, ब्लाइंड स्टिक के लिए एक, डेसी प्लेयर के लिए एक, हियरिंग हेड के लिए 6, एमएसआईईडी किट के लिए 30, सीपी चेयर के लिए 8 और एडीएल किट के लिए एक दिव्यांग का चिन्हांकन किया गया।
इस मौके पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी, एलिम्को के चिकित्सक और अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
previous post