नरसिंहपुर। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों को कोविड- 19 वैक्सीन का टीकाकरण जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा में एक मार्च से शुरू होगा। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कोविड- 19 वेक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों का रविवार की रात्रि को जिला चिकित्सालय पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने टीकाकरण की तैयारियों के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
