ADITI NEWS
रोजगार

Narsinghpur दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन कर,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर । राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में 14 दिसंबर 2020 को जिला मुख्यालय पर दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया किसानों ने जिले में प्रवेश करने के पूर्व खैर नाका पर ही अपने वाहन एवं अर्ध वस्त्रों को त्याग दिया । जहां से किसान पैदल नारे लगाते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे । जहां बैठकर किसानों ने दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। एवं 2 मिनट का मौन धारण कर दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर वेद प्रकाश जी को सौपा जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान हित में कृषि अध्यादेशों में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करते हुए C2+ के आधार पर किसानों को लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य प्रदान किए जाने एवं सरकार कृषि अध्यादेशों में किसानों की समस्त प्रकार की उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी प्रदान की बात रखी ।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के द्वारा स्थानीय समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन और जिला कलेक्टर को सौंपा जिसमें विभिन्न मांगो को उल्लेखित किया गया वो इस प्रकार हैं । राजस्व विभाग संबंधित:-
जिन किसानों की प्राकृतिक आपदा बाढ़ में फसल नष्ट हुई थी उनको बीमा राशि एवं राहत राशि शीघ्र प्रदान की जावे ।
बैंक बंधक कटवाने में किसानों से राशि ली जाती जाती है जिसे तत्काल बंद किया जावे ।
फौती नामांतरण के केसों में पटवारियों के द्वारा पैसे लिए जा रहा है जिसे बंद करते हुए होती नामांतरण किए जावें ।
पारिवारिक बंटवारे बिना स्टांप शुल्क के समय सीमा में किए जावे ।
रजिस्ट्री के पश्चात नामांतरण की प्रक्रिया को सहज किया जावे ।
अनावरी एवं सर्वे में किसान प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए ।
गांव-गांव में बिक रहे अवैध मादक पदार्थों पर रोक लगाई जावे ।
गन्ना से संबंधित :-
मिल मालिकों के द्वारा गन्ना का न्यूनतम ₹450 प्रति कुंतल मूल्य रिकवरी के आधार पर किसानों को प्रदान किया जावे ।
शुगर मिलों पर किसानों की ट्रालियों को 24 घंटे के अंदर खाली कराई जाएं ।
विद्युत मंडल से संबंधित :-
कृषि पंपों की सामूहिक क्षमता वृद्धि को वापस किया जावे ।
कृषि के लिए दिन में 3 फेस 12 घंटे विद्युत प्रदान की जावे ।
जिस क्षेत्र में पानी कम है वहां कुछ घंटे ही एक या दो नोजल चल पाते हैं उस क्षेत्र में बिजली का उपयोग कम होने के कारण बिजली बिल कम किया जावे ।
नियमानुसार ट्रांसफार्मर लाने लेजाने का कार्य विभाग का है । जबकि इसे किसान कर रहा है इसे विभाग द्वारा कराया जावें। यदि किसान ट्रांसफार्मर ले जा रहे है तो उसे ट्रांसपोर्टिंग का चार्ज विभाग द्वारा प्रदान किया जावे ।
जले हुए ट्रांसफार्मर बिना घूसखोरी के बदले जावे । जैसे ………………….
जले ट्रांसफार्मरों में आयल कम बताकर की जा रही अवैध वसूली को बंद किया जावे ।
सेविंग्राम के तहत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर डिवीजन में रखे जावें ।
अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ करते हुए किसानों के ट्रांसफार्मर तत्काल रखे जावे ।
गांव में की जा रही विद्युत कटौती को तत्काल बंद किया जावे ।
कृषि लाइनों के मेंटेनेंस का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जावे एवं गांव में किसी 11kv तारों के नीचे सेफ्टी तार झूला लगाए जावे
किसानों पर बनाए गए विद्युत चोरी के झूठे प्रकरणों को वापस लिया जावे एवं बिना पंचनामा के प्रकरण न बनाए जावे ।
सहकारिता से संबंधित :-
किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद प्रदान किया जावे ।
क्रांति धान में FAQ के मापदंडों शिथिल करते हुए , कैंसिल की गई किसानों की धान को भी खरीदा जावे ।
किसानों को नजदीकी धान तलाई सेंटर प्रदान किए जावे ।
मंडी से संबंधित :-
मंडी अधिनियम के तहत समस्त कृषि उपजों की समर्थन मूल्य से ऊपर खरीदी की जावे ।
नियमानुसार समर्थन मूल्य से कम खरीदी करने पर दंडात्मक प्रक्रिया की जावे ।
किसानों को कृषि आदान विक्रय के पश्चात 24 घंटे के अंदर नगद या आरटीजीएस के माध्यम से मंडी प्रांगण में ही भुगतान किया जावे ।
प्रत्येक कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए विश्राम ग्रह भोजन एवं जल की मंडी प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जावे ।
वन विभाग से सबंधित :-
मैदान में घूम रहे वन्य प्राणियों को अभ्यारण छोड़ने की व्यवस्था की जावे ।
वन्य प्राणियों के द्वारा किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई वन विभाग एवं प्रशासन द्वारा की जावे ।
किसानों एवं ग्रामीण लोगों के लिए जलाऊ लकड़ी उठाने की अनुमति प्रदान की जावे ।
कृषि विभाग से संबंधित :-
विभाग द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद प्रदान किया जावे ।
अमानक खाद बीज एवं कीटनाशकों की सूची चस्पा की जावे ।
अमानत खाद बीज विक्रेता पर दंडात्मक कार्यवाही की जावे ।
अनुदान पर किसानों को पर्याप्त मात्रा कीटनाशक एवं नींदा नाशक दवाइयां उपलब्ध कराई जावे ।
ग्राम सेवकों का गांव में प्रवास का दिन निश्चित किया जावे एवं ग्राम पंचायत में मोबाइल नंबर सहित यह जानकारी चस्पा की जावे ।
जनपद व पंचायत से संबंधित :-
सड़कों पर फिर रही मारी मारी गौ माता की व्यवस्था के लिए प्रत्येक गांव में गौशाला का निर्माण किया जाए जिसमें टीन सेट व पानी पीने की टंकी बनाई जावे ।
ग्राम पंचायत द्वारा खेत पहुंच मार्गों को दुरुस्त किया जावे ।
गांव के लोगों को व्यक्तिगत उपयोग हेतु रेत उठाने की अनुमति प्रदान की जाए ।

जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर शीघ्र ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की मध्यस्थता में बैठक कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह पटेल , जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल , राव प्रमोद कुमार , जबलपुर संभाग अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन कौरव, जिला संरक्षक वसंत जी खैरौनिया, ओम प्रकाश पटेल , मुन्ना भैया , राकेश खैरौनिया , महेश पटेल, साईं खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी पटेल कृष्ण कुमार पटेल जितेंद्र बंटी भैया सहित हजारों की संख्या में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts