नरसिंहपुर । स्टेशन गंज थाने की टीम ने कड़ी मेहनत कर चोरी गए ट्रक को 2 आरोपियों सहित गिरप्तातर कर चोरी किये गये ट्रक क्र. MP16H1809 बरामद किया। दिनांक 05.01.21 को प्रार्थी इमरान कुरैशी निवासी शिवाजी वार्ड कसाई मंडी नरसिंहपुर ने थाना स्टेशनगंज नरसिंहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका ट्रक क्र.MP16H1809 को कोई अज्ञात चोर दिनांक 03-04/01/21 की रात्रि में चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की जाकर तलाश पतासाजी की गई । नरसिंहपुर से बरगी जबलपुर तक के सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर पतासाजी की गयी जिसमें चोरी किये गये ट्रक के साथ साथ सफेद रंग की कार भी घटना में उपयोग की गयी । उक्त सफेद रंग की कार की पतासाजी कर आरोपी 1- जोगेश पिता बनारसी लाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी चेरीताल जबलपुर 2- बनारसी लाल पिता रूपनाराण विश्वकर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी चेरीताल जबलपुर के द्वारा चोरी की घटना को कारित करना तथा ट्रक बरगी ढावे पर खडा करना बताने पर आरोपियों के कब्जे से दिनांक 04.02.21 को उक्त चोरी किये गये ट्रक को जप्त किया गया है ।
previous post