नरसिंहपुर। थाना यातायात द्वारा शनिवार को श्री डीसी सागर एडीजीपी (पीटीआरआई) की उपस्थिति में नरसिंहपुर शहर में 32 वां सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी) के अंतर्गत सुभाष पार्क चौराहे से थाना यातायात तक यातायात रैली का आयोजन किया गया। जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, तीन सवारी ना चलने, सीट बेल्ट लगाने आदि यातायात नियमों से जागरूक किया जाकर पंपलेट वितरित किया गया। इसके साथ ही यातायात रथ का भ्रमण शहर के विभिन्न चौराहों व क्षेत्रों में किया जाकर आमजन को जागरूक किया गया। उक्त रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी, जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा, यातायात प्रभारी, थाना कोतवाली प्रभारी, थाना स्टेशन गंज प्रभारी, यातायात थाने का समस्त स्टाफ व स्कूल एवं उड़ान कोचिंग संस्थान के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।