ADITI NEWS
सामाजिक

Narsinghpur सिंहपुर रेलवे फाटक के पास बने अंडर ब्रिज का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर – सिंहपुर रेलवे फाटक बरगी कॉलोनी सिंहपुर रोड पर चल रहे रेलवे के ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए आज आखिरकार कई महीनों के इंतजार के बाद नरसिंहपुर विधायक माननीय श्री जालम सिंह पटेल जी ने किया रेलवे अंडर ब्रिज का उद्घाटन, श्री विधायक ने बताया कि अब आज से सभी आमजन अंडर ब्रिज से आ जा सकते हैं,अब आमजनों व ग्रामीण जनों को विपतपुरा रेलवे अंडर ब्रिज से घूम कर शहर जाने की जरूरत नहीं है, उद्घाटन के दौरान श्री विधायक के साथ श्री विश्वेंद्र जाट, श्री सुनील कोठारी, श्री दीपक दुबे, श्री भगवान सिंह पटेल, विक्की श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, दीपक सोनी, कमलेश मलैया, संदीप राजपूत, नीरज राय, राकेश उमरे, सुनील पाली, राजेश तिवारी, दीपक पाली, उदित ठाकुर समस्त वार्ड वासी व आम जन मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts