28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर 2 अक्टूबर भोपाल लाठी चार्ज के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन निकाली रैली निकालकर अपनी पीड़ा के नारो को गूंजायमान किया

नरसिंहपुर 2 अक्टूबर भोपाल लाठी चार्ज के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन निकाली रैली निकालकर अपनी पीड़ा के नारो को गूंजायमान किया

आजाद अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन एवं प्रांत कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष एस. के. सोनी के नेतृत्व में जिले की अतिथि शिक्षक आज 07 अक्टूम्बर 24 को स्कूलों का बहिष्कार कर नरसिंहपुर नगर की सड़कों पर आए। जनपद मैदान में धरना देकर रैली निकाल कर अपनी पीड़ा के नारो को गूंजायमान किया।

विगत 2 अक्टूबर को राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित अंबेडकर पार्क ,2 नंबर स्टॉप पुलिस बेरिकेट्स पर रात लगभग 8:00 बजे जब अति. शिक्षक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आयोजित 02 सितंबर 2023 महा पंचायत के सभी आदेश जारी करवाने व अपनी मांगों लिए सत्यग्रह कर रहे थे जिसका समन्वय समिति आदि अन्य संगठन समर्थन कर रहे थे, शांति से बैठे कर हनुमान चालीसा आदि का उच्चारण कर थे तब भोपाल पुलिस ने अचानक लाइट बंद अंधेरा करा कर बिना चेतवानी व समय दिए बर्बरता पूर्वक भीषण ,निष्ठुर लाठी चार्ज कर दिया।

इसके पूर्व दोपहर में भोपाल पुलिस ने धरना स्थल पर गोली मार देंगे के बैनर भी लगाए थे।

भोपाल पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई, भाजपा डॉ.यादव सरकार की वादा का ख़िलापी और अपनी मांगों के प्रांतीय आवाहन पर नरसिंहपुर नगर में धरना रैली प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला अतिथि शिक्षक को मारा और सभी को गंदी-गंदी गालियां दी गयी।रेलवे स्टेशन तक दौड़ा दौड़कर मारा जान भी बचती ना दिख रही थी। खाना खाती हुई महिला पुरुष को खाना छोड़कर अपनी जान बचानी पड़ी। पैर पर पुरुष पुलिस कर्मी से लाठी खाने वाली महिला अतिथि शिक्षक नेहा शर्मा ने यह जानकारी दी।

2 अक्टूबर भोपाल पहुँचे अतिथि शिक्षकों ने यह सब अनुभव नरसिंहपुर जनपद मैदान धरना में आकर बताये। जिला अध्यक्ष एस के सोनी ने इन सभी का सम्मान कर उनके बयानों की वीडियोग्राफी अपने पास दर्ज की ।

कई अतिथि शिक्षकों की करंट लगने से हो सकती थी मृत्यु एक अतिथि शिक्षक ने अपना भयावह अनुभव बताया कि लाठियों के डर अपनी जान बचाने पास ही अंबेडकर पार्क की ऊंची बॉउंड्री बाल को फांदकर अंदर कूद गए पीछे पुलिस भी आ गयी फिर फर्टिशन किये दूसरे हिस्से में स्थित दुर्गा पंडाल के आसपास जाकर घुसने लगे वहां विद्युत सज्जा हेतु बिना इंसुलेशन व कट लगे हुए

बिजली के तारों में लगभग 30 40 अतिथि शिक्षक भीषण विद्युत करंट में फँसने बाले थे तभी एक व्यक्ति ने उन्हें लाठी लेकर चिल्लाकर दूर खदेड़ा।

अन्य ने बताया की पुराने फैक्चर में पुलिस की लाठी से चोट पड़ गई अब उसके पास पैसे नहीं है कि वह अपने पुलिस की बर्बर लाठी कर प्रहार खाने वाले पैर का इलाज करवा पाये।

इन पीड़ायों व असन्तोष का असर रैली में नारो के रूप देखने मिला । यादव सरकार होश में आओ होश में आओ और भोपाल पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई, स्कूल शिक्षा मंत्री के लिए कब्जा करने आए हैं कब्जा करके जाएंगे और महापंचायत के वादे पूरा करो इत्यादि नारे लगाकर अतिथि शिक्षकों ने अपनी पीड़ा असन्तोष व्यक्त कर प्रदर्शन किया।

जिला कलेक्टर परिसर में भी जाकर धरना दिया गया नारे बाजी की गई। मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव की सदबुद्धि के लिए भजन गाकर प्रार्थना की गई।

वहां उपस्थित सक्षम अधिकारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। अतिथि शिक्षक नारे लगाते हुए एस.पी. कार्यालय भी गए जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक के नाम पर ज्ञापन की एक प्रति सोंपी।

ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम से संबोधित कर जिला कलेक्टर को सोंपा गया।

ज्ञापन में ऊपर वर्णित पीड़ाओं को विस्तार से लिखा गया एवं मांग की गई कि महापंचायत के सभी आदेश जारी किए जाएं जिसमें गुरुजी जैसी विभागीय परीक्षा लेने, तब तक अतिथि शिक्षक को छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर 12 माह का सेवा काल 62 वर्ष तक की उम्र तक किया जाए। बर्बर लाठी चार्ज के दोषी भोपाल पुलिस कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए।संगठन के पदाधिकारीयो नामजद व अन्य अज्ञात 250 की रिपोर्ट को वापस लिया जावे।

चेतावनी दी गई की 07 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश के अतिथि शिक्षक आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर शशिकांत मिश्र, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र नेमा, रामेश्वर मेहरा, शिवकांत शर्मा, अतुल अग्निहोत्री ,मुकेश कुमार साहू, नेहा शर्मा, सुशील गड़ेवाल,ओम प्रकाश सोनी,निरंजन कुमार पाठक,राहुल राजपूत, दीपक कुमार कुर्मी,गेंदा लाल काछी,नजीर खान, विकास गुप्ता सौरभ स्वामी, नर्मदा प्रसाद जाटव, दिनेश मेहरा,मनीष त्रिपाठी, राहुल राजपूत,प्रेम बैरागी , अमित जयवार, राजकुमार चौधरी, सुनील विश्वकर्मा , नाजिया परवेज़ खान, सरिता गुप्ता , रामदेवी पटेल, अमृता सोनी, नीतू साहू, साधना काछी, गुप्ता जया सोनी ,संयोगिता शर्मा, अंजली नामदेव, रोनिका कौरव, सुषमा विश्वकर्मा, विनोद मेहरा, बेनी प्रसाद पटेल,भूपेंद्र कौरव ,वंदना राय, सपना धुर्वे, मुकेश साहू, अर्पित रूसिया, विनय ताम्रकार, भूपेंद्र शर्मा, रितेश मेहरा, तेजेंद्र मालवीय,रामकिशोर कौरव,आविद खान, चन्द्रभूषण नामदेव, रितेश कुमार कौरव, सना खान,वसंत कुमार सेन, आदि सहित बड़ी संख्या में जिले भर के अनेक अतिथि शिक्षक व परिजन उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts