नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा “आपरेशन मुस्कान“, थाना स्टेशनगंज अंतर्गत अपृहत 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला विदिशा से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द।
उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु “आपरेशन मुस्कान“ चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
14 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला विदिशा से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द -चौकी सिंहपुर, थाना स्टेशनगंज, जिला नरसिंहपुर के अपराध क्रमांक 415/24 धारा 363 भादवि के प्रकरण 14 वषीय अपहृता की तलाशी हेतु पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के चलते दिनाँक 12.02.2025 को सिंरोज, जिला विदिशा से सकुशल दस्तयाब कर उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया है।
नाबालिक बालिका की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-अपर्हता नावालिक वालिका की दस्तयावी में थाना प्रभारी निरीक्षक, रत्नाकर हिंगवे, चौकी प्रभारी पन्नालाल पाल, सउनि विजय बैरागी, आरक्षक यश राज, म.आरक्षक सोनम रजक की मुख्य भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को नगद पुरुस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।