विधानसभावार दो दिसम्बर तक प्राप्त डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की जानकारी
नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसम्बर तक जिला कोषालय में संधारित समस्त डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दी गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के तहत 80 प्लस डाले गये 89 डाक मतपत्र, पीडब्ल्यूडी द्वारा डाले गये 18 डाक मतपत्र, आवश्यक सेवाओं के 16 डाले गये डाक मतपत्र, फेसिलीटेशन सेंटर पर 1160 डाले गये मतपत्र, अंतर जिला से प्राप्त प्रयुक्त 106 डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस 28 सहित कुल 1417 डाक मतपत्र डाले गये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के तहत 80 प्लेस व पीडब्ल्यूडी द्वारा 151, सुविधा केन्द्र में 2839 और ईटीपीबीएस के 34 सहित कुल 3024 डाक मतपत्र डाले गये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 120- तेंदूखेड़ा के तहत डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र तेंदूखेड़ा में 407, डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र नरसिंहपुर 609, 80 प्लस व पीडब्ल्यूडी द्वारा 131, अन्य जिलों से प्राप्त 21 डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस 19 सहित कुल 1187 डाक मतपत्र डाले गये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के तहत 80 प्लस व पीडब्ल्यूडी द्वारा 153, फेसिलीटेशन सेंटर पर 1576, ईटीपीबीएस 32 और अंतर जिला से प्राप्त प्रयुक्त 46 सहित कुल 1807 डाक मतपत्र डाले गये।
विधानसभा आवंटित करने गणना कर्मियों का सेकंड रेंडमाइजेशन सम्पन्न
नरसिंहपुर। मतगणना के लिये तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स का सेकंड रेण्डमाइजेशन शनिवार 2 दिसम्बर की सुबह कलेक्ट्रेट नरसिंहपुर के एनआईसी के व्हीसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में सीईएमएस सॉफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया से गणना कर्मियों को विधानसभा आबंटित की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान प्रेक्षक श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस), प्रेक्षक श्रीमती किरण कुमारी पासी (आईएएस), गणना प्रेक्षक गोटेगांव श्री अनिल कुमार, गणना प्रेक्षक गाडरवारा श्री पंकज कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना और अन्य अधिकारी मौजूद थे।