कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान 3.0 और सीएम हेल्पलाइन के कार्यों की समीक्षा
एक प्रभारी राजस्व निरीक्षक व 8 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
राजस्व महाअभियान में गति लाने के दिये निर्देश
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी- कर्मचारी राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों में गति लायें। राजस्व महाअभियान के तहत लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि के साथ समय- सीमा में हो। उक्त निर्देश कलेक्टर ने गाडरवारा तहसील में आयोजित राजस्व महाअभियान 3.0 और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिये।
बैठक में एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे, तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,पटवारी, राजस्व विभाग का अमला मौजूद था।
बैठक में कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरस्ती, सीमांकन, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री व परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन के कार्यों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने एक प्रभारी राजस्व निरीक्षक व 8 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्किल अंतर्गत ज्यादातर पटवारी हल्कों में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग की प्रगति अत्यंत न्यून है। इस पर जानकारी लेने पर संबंधितों द्वारा कोई संतोषजनक एवं समाधानकारक उत्तर नहीं दिया गया। साथ ही समीक्षा के दौरान यह बिंदु भी प्रकाश में आया है कि इनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी एवं सर्किल के पटवारियों के साथ समन्वय से कार्य नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त कृत्य के कारण शासन के महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ हितग्राहियों एवं कृषकों को नहीं मिल पा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने सर्किल करपगांव के प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री छोटेलाल ठाकुर, मानेगांव/ अर्जुनगांव के पटवारी श्री प्रशांत झारिया, बाबईखुर्द के पटवारी श्री कुमार साहब पटैल, सुदरास खैरी की पटवारी सुश्री अनीता श्रीवास्तव, महगवां कला एवं खुर्द की पटवारी सुश्री स्वाति पटैल, खला की पटवारी सुश्री अंजली ठाकुर, पनागर के पटवारी श्री संजय चौरसिया, धमेटा के पटवारी श्री राजकिशोर धुर्वे और पतलोन/ इमलिया के पटवारी श्री वीरेन्द्र उर्रव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।