सुशासन व वीर बाल दिवस के आयोजन हेतु भाजपा की जिला बैठक संपन्न
नरसिंहपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नरसिंहपुर में आगामी 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस के मण्डल व बूथ स्तर पर क्रियान्वयन हेतु जिला बैठक का आयोजन किया गया बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा की अध्यक्षता में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, महेंद्र नागेश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश प्रताप पटेल, जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक की शुरूआत महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात नवनियुक्त सभी 22 मण्डलो के अध्यक्षो का स्वागत मंचस्त अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षो का आज की प्रथम जिला बैठक में स्वागत है आप सभी भाजपा के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रमुख ईकाई है। आप सभी पूर्ण ऊर्जा के साथ पार्टी द्वारा दिये गए कार्यो को प्रत्येक बूथ पर संपन्न कराए यही इच्छा शीर्ष नेतृत्व की है। आगामी 2028 के चुनाव आपके ही नेतृत्व में कराए जांएगे इस हेतु आप सभी को इसकी तैयारियों में लगना है आगामी सुशासन व वीर बाल दिवस हेतु जिला मण्डल व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें जिसके अंतर्गत सुशासन दिवस पर कविताओ का वाचन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान, सुशासन यात्रा प्रदर्शनी, अखबारो में लेख, मण्डल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कराना है वही वीरबाल दिवस पर संर्कीतन, प्रभात फेरी, बौद्धिक संगोष्ठी व सभा का आयोजन करना है आप सभी मण्डल अध्यक्ष प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो जाए इसकी पूर्व तैयारी करना है।
पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाष सोनी ने कहा कि देश काल परिस्थिति के अनुरूप जो पार्टी समय पर निर्णय लेती है वह भारतीय जनता पार्टी है जिसने युवाओ की शक्ति को पहचानते हुए मण्डल अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदो की जिम्मेदारी आप युवाओं को सौपी है आप सभी पार्टी के कार्याे को पूर्ण मनोयोग से करेंगे ऐसी हमारी आप सभी से अपेक्षा है भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाचपेयी की जन्मजयंती को भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि आदरणीय अटल जी आज भी चेतना के रूप में लोगो के दिलो दिमाग में जिंदा है। श्रद्धेय अटल जी दल के नही संपूर्ण देश के नेता रहे है अतएव इनकी जन्म जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो जाए इसकी चिंता मण्डल अध्यक्षो को करना है साथ ही सिख धर्म के संस्थापक गुरू गोविंद सिंह जी साहिब जादो के शहादत की स्मृति में आयोजित वीरबाल दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक मण्डल स्तर पर हो इसकी तैयारियॉ करना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल, महेन्द्र नागेश ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ.हरगोविंद सिंह पटेल, व आभार जिला उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षगण, पूर्व मण्डल अध्यक्षगण, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ जिला संयोजकगण उपस्थित रहे।