28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु चलाया जा रहा नशा मुक्ति जनचेतना अभियान

नरसिंहपुर,शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु चलाया जा रहा नशा मुक्ति जनचेतना अभियान, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना ठेमी अंतर्गत ग्राम सूरवारी में जनचौपाल आयोजित कर आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया जाकर नशे से दूर रहने हेतु किया गया प्रेरित।

जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में समाज को नशा मुक्त करने एवं शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना के तहत पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना ठेमी क्षेत्र के ग्राम सूरवारी में जनचौपाल का आयोजन कर पुलिस विभाग की टीम द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया है।

पुलिस की इस मुहिम की आमजनों की सराहना :-पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा जिले में शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे नशा मुक्ति जन चेतना अभियान की गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों द्वारा सराहना की गयी है।

पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में दी गयी जानकारी :- जनचौपाल कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका, एसडीओपी, तेन्दूखेडा, श्री मधुर पटेरिया, थाना प्रभारी ठेमी श्री रत्नाकर हिग्वें द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गयी।

क्षेत्रीय महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया:- कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया गया एवं नशे से दूर रहने हेतु आमजनों को प्रेरित किया गया साथ पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।

नशा छोडने की ली गयी शपथ :-कार्यक्रम के दौरान नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं नशे दूर रहने हेतु समाज को प्रेरित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों, समाजिक संगठन के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष शपथ ली गयी एवं उनके द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी नशे से दूर रहने हेतु संदेश दिया गया।

जीवन भर नशे का सेवन न करने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को किया गया सम्मानित :- कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन जिन्होने अपने पूरे जीवनकाल में नशे का सेवन नही किया उन्हे सम्मानित किया गया जिनके द्वारा आमजनों का नशे से दूर रहने के संदेश दिया गया है।

आयोजित कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति :-ग्राम सूरवारी में नशा मुक्ति जन चेतना अभियान के तहत जन चौपाल में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सरपंच श्री रामेश्वर पटेल, श्री तखत सिंह पटेल, श्री रूपसिंह पअेल, श्री भूपेन्द्र सिंह पअेल, श्री पंचम सिंह पटेल, श्री मोहन सिंह पटेल, श्री शैलेन्द्र सिंह पटेल, श्री शिवकुमार पाटकर, श्री वीरेन्द्र वक्शी, श्री वीरेन्द्र पटेल, श्री रज्जाक खान एवं ऑगवाडी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Aditi News

Related posts