“चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024″
व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण
प्रतिदिन समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित समाचार एवं विज्ञापन की जानकारी ली
नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक मीना कुमारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के साथ मंगलवार को उड़ान नि:शुल्क कोचिंग भवन नरसिंहपुर में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रतिदिन टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे समाचार एवं विज्ञापन तथा सोशल मीडिया पर की जा रही राजनैतिक पोस्ट की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा की जा रही कार्रवाई का अवलोकन किया।
यहां मौजूद नोडल अधिकारी श्री राहुल वासनिक ने व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन प्रकाशित एवं प्रसारित हो रही खबरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए तीन पाली में अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन प्रकाशित होने वाली खबरों को पंजी में इंद्राज किया जा रहा है।
प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों से संबंधित प्रकाशित खबरों की पेपर कटिंग निकाल जा रही है और इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी तरह टेलीविजन पर भी विभिन्न चैनलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, X (ट्विटर) और यूटुयूब तथा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी निगरानी रखी जा रही है। व्यय प्रेक्षक मीना ने एमसीएमसी कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया एवं मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह, एमसीएमसी दल के श्री गोविंद बड़कुर, श्री अक्षय शर्मा, श्री प्रतीक लोधी, श्री सचिन पाठक, श्री ओपी मेहरा, श्री मुकेश चौपड़ा, श्री प्रदीप मेहरा, श्री राजेन्द्र पटैल, श्री दुर्गेश साहू, श्री इंद्र कुमार तिवारी, श्री अभिषेक गुमास्ता, श्री राजकुमार काछी, श्री नवनीत चौपड़ा, श्री कमलेश ठाकुर, श्री रीतेश मुड़िया एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।