ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर होली 14 मार्च व रंग पंचमी 19 मार्च को शुष्क दिवस घोषित,जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें तथा रेस्तरां बार व देशी मद्यभांडागार रहेंगे बंद

नरसिंहपुर होली 14 मार्च व रंग पंचमी 19 मार्च को शुष्क दिवस घोषित,जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें तथा रेस्तरां बार व देशी मद्यभांडागार रहेंगे बंद

 

नरसिंहपुर।कलेक्टर ने जिले में होली 14 मार्च व रंग पंचमी 19 मार्च को शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किया है। होली एवं रंग पंचमी के दिन जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें तथा रेस्तरां बार (एफएल 2), देशी मद्यभांडागार सायंकाल 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस अवधि में मदिरा का क्रय- विक्रय, परिवहन आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये हैं। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

Aditi News

Related posts