हुसैन पठान ने आदिवासी महिला के साथ बलात्कार किया मामला दर्ज, लेकिन बलात्कारी हुसैन पठान डेढ़ माह से अभी भी फरार
नरसिंहपुर।यह कहावत नहीं बिल्कुल सही है जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है एक न एक दिन वो स्वयं भी बड़े गड्ढे में गिर जाता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है नरसिंहपुर का रहने वाला हुसैन पठान ने किसी एससी एसटी आदिवासी महिला के बलात्कार किया है महिला ने नरसिंहपुर पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है । 28 वर्षीय आदिवासी महिला ने पुलिस को बताया कि नौकरी लगाने का झांसा देकर हुसैन पठान ने पहले नौकरी लगाने के नाम पर आदिवासी महिला से 20 हजार रुपए मांगे और नरसिंहपुर बुलाया हुसैन पठान ने अपने ही घर मे ले गया और आदिवासी महिला से कहा कि तुम्हारी नौकरी लग गई है अब तुम्हारा भी फर्ज है मुझे खुश करने का । आरोपी ने महिला को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा उस आदिवासी महिला को डराया, धमकाया, और कहा कि किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा और सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा। जिसके चलते पीड़ित महिला ने डर के कारण किसी को नहीं बताया फिर जैसे तैसे उस आदिवासी महिला ने हिम्मत जुटाकर अपनी रिश्तेदार को पूरी घटना बताई उसने हिम्मत दी उसके साथ ही महिला ने पुलिस थाने जाकर पुलिस को आप बीती सुनाई पुलिस ने 376 एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम किया लेकिन बलात्कारी आरोपी हुसैन पठान अभी भी फरार है पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है, आगे देखना यह हे कि आरोपी हुसैन पठान आखिर कब सलाखों के पीछे होगा ।
एसडीओपी मोनिका तिवारी नरसिंहपुर का कहना है कि पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।