30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचारसामाजिक

नरसिंहपुर, इंटरनेसिया इंडिया ग्रुप आफ बिजनेस

इंटरनेसिया इंडिया ग्रुप आफ बिजनेस

26 जनवरी 2024 को इंडोनेशिया इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नरसिंहपुर शाखा में मनाया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप राजपूत पत्रकार,रामकुमार नामदेव जी (बड़े बाबू नगरपालिका) ,अरविंद नामदेव (नगरपालिका नरसिंहपुर), पृथ्वीराज सिंह (नगर पालिका), प्रवीण जी , कार्तिक नेमा (बजरंग दल – विश्व हिंदू परिषद नरसिंहपुर), पीयूष गुप्ता (अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद), MQI सोनम डेहरिया (रायपुर ब्रांच प्रबंधक), तथा नरसिंहपुर ब्रांच प्रबंधक घनश्याम अहरवार एवं ब्रांच सह कर्मचारी 26 जनवरी के इस पावन पर गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां ब्रांच प्रबंधक घनश्याम अहरवार ने बताया कि इंटरनेसिया ग्रुप आफ बिजनेस पूरे भारत में अधिकतर राज्यों के अंदर बिजनेस अपॉर्चुनिटी उपलब्ध करा रहा है साथ ही इंटरनेसिया ग्रुप आफ बिजनेस पूरे भारत में 5 साल से कम कर रही है और अभी तक लाखों लोगों को रोजगार दे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का एक सुनहरा मौका दे रही है कंपनी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना तथा लोकल फॉर बोकल योजना का समर्थन करते हुए कार्य कर रही है कंपनी स्वदेशी उत्पादों को बनाकर पूरे भारत के अंदर बिक्री का कार्य करती है तथा सभी बेरोजगार युवाओं को एक रोजगार का सुनहरा मौका दे रही है आज कंपनी के फाउंडर और सीईओ मोहित जोशी जी द्वारा बनाई हुई संस्था से जोड़कर लोग अपने सपने पूरे कर रहे हैं जहां नरसिंहपुर ब्रांच प्रबंधक घनश्याम अहरवार आज से 3 साल पहले एक प्राइवेट कंपनी के अंदर 5 से 7 हजार महीने की तनख्वाह में काम किया करते थे लेकिन आज कंपनी में काम करते-करते काफी वक्त हो चुका है और अभी तक अपने जीवन को बदला है और अभी इंटरन्सिया में काम कर के बहुत अच्छा भी महसूस कर रहे है साथ ही साथ पूरे भारत के अंदर लगभग हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करने में सहयोग भी दिया है साथ ही कंपनी के विजन के साथ काम कर रहे ब्रांच प्रबंधक ने बताया कि माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करें वह सपना इंटरनेसिया ग्रुप आफ बिजनेस पूरा करने का कार्य कर रही है, साथ ही साथ ब्रांच प्रबंधक ने बताया कि नरसिंहपुर जिला के अंदर बहुत ही सुनहरा रोजगार का अवसर तथा स्वदेशी तथा आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा पहला इंटरनेसिया ग्रुप आफ बिजनेस लेकर आया है साथ ही साथ बिजनेस वूमेन एंपावरमेंट के ऊपर भी कंपनी कम कर रही है। 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के रूप में बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें कार्यरत कुछ सहभागियों ने अपनी कलाओं का प्रख्यान किया साथ ही सभी कलाकारों को उनकी कलाओं के अनुसार उन्हें सम्मानित भी किया गया ।

Aditi News

Related posts