31.8 C
Bhopal
November 2, 2024
ADITI NEWS
देशशिक्षा

नरसिंहपुर,जादू नहीं विज्ञान है- समझना व समझाना आसान है” जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

जादू नहीं विज्ञान है- समझना व समझाना आसान है” जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत “जादू नहीं विज्ञान है- समझना व समझाना आसान है” जिला स्तरीय प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में हुआ।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि शिक्षा जगत समाज में फैले अंधविश्वास को छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों के माध्यम से दूर करने में बहुत बड़ी एवं महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रद्धा और भय मिलकर अंधविश्वास को जन्म देती, जिसे ज्ञान से दूर किया जा सकता है। अंधविश्वास से कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं। अंधविश्वास के चक्कर में आपराधिक घटनायें भी होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जिज्ञासु बने, प्रश्न करना सीखें, क्योंकि प्रश्न करना विज्ञान की पहली सीढ़ी है। जीतने का कोई अंत नहीं होता, आप हमेशा जीतते रहें।

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने कहा कि बच्चे जहां भी जायेंगे अपने ज्ञान के माध्यम से रोशनी फैलाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की जागरूकता से लोग ठगी का शिकार होने से बचेंगे। सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव ने कहा कि समाज में इसे ग्राउंड लेबल तक पहुंचायें, जिससे समाज जागरूक हो। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने कार्यक्रम की जानकारी दी और जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य श्री जीएस पटेल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 

विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के कक्षा नवमी व दसवीं के कुल 60 विद्यार्थियों ने अंधविश्वास को दूर करने में जादू नहीं विज्ञान की नाटिका प्रस्तुत किया। साथ ही विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भी सहभागिता की।

 

विज्ञान मेले में “जादू नहीं विज्ञान है- समझना व समझाना आसान है’ लघु नाटिका में सीएम राइज विद्यालय नरसिंहपुर ने प्रथम, बीटीआई गाडरवारा ने द्वितीय, उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर ने तृतीय, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंहपुरबड़ा ने चौथा व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र- छात्राओं व मार्गदर्शी शिक्षकों को स्मृति एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह ठाकुर, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह पटेल, प्राचार्य श्री सतीश दुबे, जिला परियोजना अधिकारी डॉ. आरपी चतुर्वेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व सहायत संचालक सुश्री प्राशी अग्रवाल, जिला सहायक विज्ञान अधिकारी श्री समीर त्यागी, विकासखंड विज्ञान अधिकारी श्री प्रीतम सिंह पटेल, श्री तरुण मालवीय, श्री राकेश श्रीवास, श्री ओमप्रकाश कौरव, श्री केके राजोरिया, डॉ. फिरोज खान, श्री बलराम विश्वकर्मा, सीएम राइज प्राचार्य प्रभात मिश्रा, अन्य प्राचार्य व विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी श्री दीपक अग्निहोत्री व श्री रामनरेश रावत व आभार जिला विज्ञान अधिकारी प्राचार्य श्री राजीव किशोर श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। निर्णायक भूमिका में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. आरएस शर्मा, श्री आरपी शर्मा, श्री बीपी मालवीय, श्री जीडी गढ़ेवाल, श्री जीके चौधरी ने निभाई।

Aditi News

Related posts