27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न राजस्व कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- कलेक्टर श्रीमती पटले

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

राजस्व कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- कलेक्टर श्रीमती पटले

राजस्व विभाग के मूल कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निराकृत करायें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को नरसिंह भवन के सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये।

 

कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत आरसीएमएस पोर्टल, राजस्व आदेशों का राजस्व अभिलेखों, खसरों और नक्शा में अमल, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे में तरमीम, समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, डिजीटल क्रॉप सर्वे आदि की विस्तार से गहन समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व वसूली, राहत राशि के प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की।

 

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व के विभिन्न बिन्दुओं पर राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली व नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक लंबित कार्य की स्थिति का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। ई- केवायसी, नक्शा तरमीम में जिन पटवारियों द्वारा संतुष्टिजनक कार्य नहीं किया गया है, उन पर कड़ी कार्यवाही हो। ऐसे पटवारी जिन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों में बेहतर कार्य किया है, उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित भी किया जाये। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत आवेदन की पेंडेंसी न हो। राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के लिए सभी एसडीएम अपने- अपने क्षेत्र में कैम्प आयोजित करें। साथ ही नरवाई जलाने वालों पर प्रकरण तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस आशय की मुनादी भी करवाई जाये। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर व्यक्तिवार एवं खसरेवार प्रकरण दर्ज कर जुर्माना वसूली की कार्यवाही भी हो। प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की स्थिति में राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6 (4) के तहत प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिलाने के कार्य में देरी न हो।

 

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि कोई भी अवैध या बिना लाइसेंस के पटाखों का निर्माण और विक्रय नहीं करें, इसका ध्यान रखें। आगामी समाधान ऑनलाइन में चयनित शिकायतों से संबंधित नामांतरण, बंटवारा एवं लंबित शिकायतों का परीक्षण कर निराकरण करने की कार्यवाही भी की जावे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts