मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
स्टेडियम ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
नरसिंहपुर।प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित हुआ। समारोह में सर्वप्रथम मंत्री श्री पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सामूहिक राष्ट्रगान गाया। यहां सशस्त्र पुलिस बल द्वारा ध्वज को सलामी भी दी गई।
इस अवसर पर गोटेगाँव विधायक श्री महेन्द्र नागेश, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री नीरज दुबे, जनपद पंचायत करेली अध्यक्ष सुश्री प्रतिज्ञा परिहार, जनपद पंचायत सांईखेड़ा अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य श्री सीताराम नामदेव, इंजी. सुनील कोठारी, डॉ. अनंत दुबे, श्रीमती संध्या कोठारी, श्रीमती निशा सोनी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और आम नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर संदेश का वाचन किया। उन्होंने विकसित प्रदेश के विकास के संदेश के साथ सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल संवर्धन के क्षेत्र में हम सभी को जागरूक रहने के लिए प्रयास करने होंगे तभी हम जल स्तर को बनाये रख सकते हैं और भावी पीढ़ी की ज़रूरतों को पूरा कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है कि हर पंचायत का अपना भवन हो। हर पंचायत अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की प्लानिंग क्षमता और समझदारी से कर सकती है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश गान की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इसके बाद एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज विद्यालय नरसिंहपुर की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनायें दी। यह सम्मान मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। विदित है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे शालेय जूनियर व्हालीवाल टीम के बालक वर्ग, बालिका वर्ग के जूनियर खिलडि़यो को व्हालीवाल जोनल सेक्रेट्री श्री मनीष कटारे व कोच श्री शाकिर खान द्वारा कैंप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश शालेय जूनियर व्हालीवाल टीम के बालक वर्ग, बालिका वर्ग के जूनियर खिलाड़ी 6 नवंबर से बरेली उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय शालेय व्हालीवाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया।