नवागत कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में सामाजिक न्याय,ज़िला शहरी विकास अभिकरण,महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं कल्याण विकास, नजूल शाखा, रिकार्ड रूम, आधार केन्द्र, कोषालय, जनसुनवाई हॉल,संस्थागत वित्त,खाद्य विभाग,ज़िला आबकारी विभाग,योजना एवं सांख्यिकी,लोक सेवा आदि का निरीक्षण किया और यहाँ मौजूद अधिकारियों एवं स्टाफ से चर्चा कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ संबंधित विभागों द्वारा समय पर दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनसुनवाई हॉल के समीप स्थान पर रखी पुरानी सामग्री को हटवाने के निर्देश दिये। रिकॉर्ड रूम निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ व्यवस्थित रूप से प्लास्टिक के डिब्बों में रखे दस्तावेज़ों को देखकर कहा कि अन्य दस्तावेजों का संधारण भी इसी तरीके से हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट का अमला मौजूद था।