ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
नरसिंहपुर।डीएलएड द्विवर्षीय नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2024- 25 में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 13 मई से प्रारंभ की जा चुकी है। प्रथम चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई से 26 मई तक चलेगी। कक्षा 12 वीं में उत्तीर्ण और शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पदस्थ व्यवसायिक रूप से प्रशिक्षित शिक्षक डीएलएड में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर अथवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। यह जानकारी प्राचार्य डाइट नरसिंहपुर ने दी है।
वर्षा पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 22 मई को
नरसिंहपुर।अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में 22 मई को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर नरसिंहपुर ने दी है।