19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 4000 की राशि लेते हुए पकड़ा

नरसिंहपुर। नंदकुमार कौरव पिता श्री रविंद्र सिंह कौरव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कठौतिया तहसील गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर पद पटवारी हल्का नंबर 23 व 16 बिलधारी ईश्वरीपुर तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर को आवेदक  देवेंद्र पटेल पिता स्वर्गीय तुलसीराम पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कचार कोना तहसील तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर की शिकायत पर आज दिनांक  03/04/2024 को ट्रेप राशि: 4000 रु. सहित पकड़ा है।

विवरण इस प्रकार है कि आवेदक द्वारा स्वयं के नाम जमीन खरीदना पटवारी प्रतिवेदन व नामांतरण करवाने की एवज में पटवारी द्वारा ₹10000 रिश्वत की मांग किए जाने पर आज दिनांक 03.04.24 को अरोपी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ₹4000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा ।

कार्रवाई करते समय जबलपुर लोकायुक्त टीम के डीएसपी श्री दिलीप झरवाडे निरीक्षक श्री नरेश बेहरा निरीक्षक श्री भूपेंद्र दीवान एव चार अन्य सदस्यो ने पकड़ा। अरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

Aditi News

Related posts