15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,पीठ सवारी घोड़ा चाल प्रतियोगिता का किया आयोजन पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ने घोड़ा चाल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्टर,आशीष साहू,गोटेगांव

पीठ सवारी घोड़ा चाल प्रतियोगिता का किया आयोजन

पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ने घोड़ा चाल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव मणिनागेंद्रसिंह फाऊंडेशन के तत्वाधान में नगर के इतिहास में पहली बार अनोखी पहल का आगाज करते हुए 3 किलोमीटर की पीठ सवारी घोड़ा चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कई जिलों के 10 घुड़सवारों ने प्रतिभागियों ने के रूप में भाग लेकर अपना अपना घर सवारी का प्रदर्शन किया।बाईपास पर स्थित खरया पेट्रोल पंप पर पूर्व राज्यमंत्री जालमसिंह पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश ने घुड़सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सागर उस्ताद को 51हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 31हजार एवं प्रमाण पत्र वही तृतीया विजेता को 21हजार एवं प्रमाणपत्र वरिष्ठ समाजसेवी मुलायमसिंह पटेल भैयाजी इंजीनियर सरदारसिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालमसिंह पटेल विधायक महेंद्रनागेश द्वारा प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में दर्शकबंधु उपस्थित थे।

विधायक महेंद्र नागेश गोटेगांव 

 

Aditi News

Related posts