नरसिंहपुर,अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की लगातार ताबडतोड कार्यवाही, 8 आरोपियों से 73 पाव देशी शराब एवं 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
उल्लेखनीय है कि नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर मुस्तैदी के साथ अवैध कारोबारियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में विगत दिवस अवैध शराब, अवैध सट्टा जुआ आसमाजिक तत्वों के पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जाकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जा रही है।
🔷 *अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 08 आरोपियों से 73 पाव देशी शराब एवं 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त -* जिला नरसिंहपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सचिन यादव निवासी सगौनी से 13 पाव देशी शराब, मुकेश पटेल निवारी पिडरई से 12 पाव देशी शराब, थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी रूपेन्द्र लोधी निवासी निवासी पिपरसरा से 16 पाव देशी शराब, आरोपी ख्याल सिंह पटेल निवासी इमलिया से 16 पाव देशी शराब, आरोपी उमेश नोरिया निवासी इमलिया से 16 पाव देशी शराब जप्त की गयी इसी प्रकार थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश सिलावट निवासी हेमरा एवं आरोपी यशवंत प्रजापति निवासी जोबा से 5-5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की सथ ही गाडरवारा पुलिस द्वारा आरोपी राखी जाटव निवासी गाडरवारा से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है। इस प्रकार कुल 8 आरोपियों से 73 पाव देशी शराब एवं 13 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है।