31.8 C
Bhopal
November 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,थाना कोतवाली द्वारा छः पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया एवं 300 पाव अवैध शराब जप्त की

रिपोर्टर संदीप राजपूत
थाना कोतवाली छः पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,300 पाव अवैध शराब जप्त
श्रीमति मृगाखी डेका पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा वर्तमान में चल रहे त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे अवैध गतिविधियों एंव अपराधियो पर नियत्रंण हेतु जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे पुलिस थाना कोतवाली को दिनांक 21/10/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि ग्राम कठौतिया में वेयर हाउस के सामने बनी टपरिया में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब विक्रय करने के लिये रखे हुये है ।
उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मृगाखी डेका पुलिस अधिक्षक, श्रीमति मोनिका तिवारी SDOP नरसिहंपुर के निर्देशन पर पुलिस थाना कोतवली के थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे की टीम उनि मनीष मरावी,आर.302 जितेन्द्र सिंह,आर.311 प्रहलाद माधवे,आर.515 पंकज सिंह राजपूत,आर.642 रोहित चन्पुरिया के व्दारा मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी।
*उक्त टीम व्दारा व्दारा मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भागने लगा जिसे उक्त टीम के व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया पकडा गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय श्रीवास्तव पिता माखन लाल श्रीवास्तव उम्र 21 साल नि. ग्राम कठौतिया थाना कोतवाली नरसिहंपुर का होना बताया जिसके कब्जे से टपरिया में रखे छः कार्टून जिसमें तीन कार्टून देशी मदिरा प्लेन शराब के 150 पाव तीन कार्टून में देशी मदिया मसाला शराब के 150 पाव इस प्रकार कुल 300 पाव शराब कीमती 27000/-रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में अप.क्र.805/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है
*उक्त आरोपी की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे की टीम,उनि मनीष मरावी, आर.302 जितेन्द्र सिंह,आर.311 प्रहलाद माधवे,आर.515 पंकज सिंह राजपूत,आर.642 रोहित चन्पुरिया की सराहनीय भूमिका रही ।उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Aditi News

Related posts