15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

नरसिंहपुर,गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाया जा रहा नर्मदा के घाटों की शुद्धि अभियान 

गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाया जा रहा नर्मदा के घाटों की शुद्धि अभियान 

नरसिंहपुर।शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भागीरथी जलाभिषेक के अंतर्गत गंगा सप्तमी 14 मई दिन मंगलवार को गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ की सभी शाखाओं तेंदूखेड़ा,करेली एवं नरसिंहपुर के परिजनों से अपने क्षेत्र के माँ नर्मदा के प्रमुख तट बरमान के रेता घाट पर एवम चिनकी घाट पर पहुंचकर  स्वच्छता अभियान  चलाकर नर्मदा के तटो को शुद्ध करने की अदभुत पहल चलाई ।

Aditi News

Related posts