नसबंदी शिविर का होगा आयोजन
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत क्लीनिक आउटरीच टीम (सीओटी) के माध्यम से जिले में 2 फरवरी से एलटीटी/ एनएसव्हीटी नसबंदी किये जायेंगे।
इस सिलसिले में विकासखंड बाबई चीचली के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 2 व 16 फरवरी को व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में 9 व 23 फरवरी को, विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में 15 फरवरी को व सिविल अस्पताल गाडरवारा में 8, 18, 22 व 29 फरवरी को और विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में 10 व 24 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौंसरा में 17 फरवरी को व सिविल अस्पताल गाडरवारा में 3 व 11 फरवरी को नसबंदी ऑपरेशन किये जायेंगे।