39.1 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार पहुंचे एमएलबी स्कूल, छात्राओ से किया संवाद, दी गयी समझाईस, सुनी समस्याएं

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार पहुंचे एमएलबी स्कूल, छात्राओ से किया संवाद, दी गयी समझाईस, सुनी समस्याएं

नरसिंहपुर। आज दिनांक 03.10.2023 को पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार शासकीय एमएलबी स्कूल पहुंचे जहां छात्राओं से संवाद करते हुए जागरूक होकर अपराध का विरोध करने की अपील की। उन्होंने बताया किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। महिला थाना प्रभारी, निरीक्षक ज्योति दिखित द्वारा छात्राओं को गुड टच-बेड टच के संबंध में बताते हुये सतर्कता व अपराध के प्रति विरोध के लिए जागरूकता के संबंध में बात की व पुलिस की अपराधों के खिलाफ की जाने वाली कार्य प्रणाली से अवगत कराया। जिले में पुलिस द्वारा स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपराधों के प्रति जागरूक किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। महिला हेल्पलाइन आदि की जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया। सड़कों पर रोज-रोज बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्राओं से वाहन चलाते समय खुद और अपने परिवार वालों को हेलमेट का उपयोग करने पर विशेष जोर दिया गया। छात्राओं से अपने परिवार वालों को सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं से बचाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी के झांसे में न आने की सलाह दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्राचर्य सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts