16.1 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में टीमों का 2 एवं 3 नवम्बर को होगा आगमन

68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में टीमों का 2 एवं 3 नवम्बर को होगा आगमन

नरसिंहपुर। राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के रूद्र मैदान गाडरवारा में 3 से 6 नवम्बर तक किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के सभी संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ी एवं ऑफीशियल्स भाग लेंगे। ये टीमें ट्रेन एवं बस के माध्यम से 2 एवं 3 नवम्बर को गाडरवारा आयेंगी।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को श्रीधाम एक्सप्रेस से सायं 7.13 बजे जनजातीय कार्य विभाग, अमरकंटक एक्सप्रेस से सायं 7.24 बजे भोपाल, जन शताब्दी एक्सप्रेस से रात्रि 8.41 बजे नर्मदापुरम और नर्मदा एक्सप्रेस से रात्रि 10.48 बजे शहडोल संभाग की टीमें गाडरवारा आयेंगी।

 

इसी तरह 3 नवम्बर को नर्मदा एक्सप्रेस से रात्रि 1.50 बजे उज्जैन, ओव्हरनाईट एक्सप्रेस से रात्रि 3.20 बजे इंदौर, श्रीधाम एक्सप्रेस से प्रात: 5.50 बजे ग्वालियर, इटारसी पैसेंजर से प्रात: 8.13 बजे रीवा और बस द्वारा सुबह 10 बजे सागर संभाग की टीमें गाडरवारा आयेंगी।

Aditi News

Related posts