रिपोर्टर आशीष साहू
चोर कई तरीकों से चोरी की घटनाओं को दे रहा है अंजाम एक दुकानदर से दो तोले की चेन चुराकर ले उड़े चोर
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत तेंदूखेड़ा के रहवासी किराना दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और दुकानदार से गुप्त दान करने के लिए कुछ पैसे देना लगा बही दुकानदार से बोल इन पैसे को शुद्ध करना है आप सोने की चेन इन पैसे में टच कर दो बही दुकानदार ने जैसे ही दो तोले की चेन उस अज्ञात व्यक्ति को दी तुरंत पीछे से एक व्यक्ति आया और दोनों चोर दुकानदार से दो तोले की चेन लेकर भाग गए ।
बही किराना दुकानदार ने तेंदूखेड़ा थाने में जाकर तुरंत शिकायत की और तेंदूखेड़ा पुलिस तुरंत रोड के cctv कैमरा सर्च कर चोरो का पता लगा रही है लेकिन चोरो का अभी तक पता नही लग पाया है।
छिदामी लाल घोसी ( रिटायर शिक्षक दुकानदार तेंदूखेड़ा)
बालवीर सिंह चौधरी ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा)