12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
क्राइमशिक्षासामाजिक

नरसिंहपुर,अवैध परिवहन करने पर वाहन जप्त,ग्राम भटेरा में नर्मदा नदी के तट पर सफ़ाई अभियान,ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा में गौशाला के पास तालाब में हुआ श्रमदान,राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उड़नदस्ता गठित,पीएमश्री विद्यालय करकबेल में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,मध्यप्रदेश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को

अवैध परिवहन करने पर वाहन जप्त

नरसिंहपुर।खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को सागर- नरसिंहपुर राजमार्ग में खनिजों से भरे 27 वाहनों की जांच की गई। इन वाहनों में से 26 वाहनों में नियमानुसार रायल्टी/ ईटीपीस पाई गई।

प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान 12 चक्का हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 9199 के चालक श्री हरिशचंद्र ठाकुर आ. श्री छोटेलाल ठाकुर निवासी लोलरी तहसील तेंदूखेड़ा व वाहन मालिक श्री सौरभ जैन निवासी बरमान रोड करेली तहसील द्वारा खनिज गिट्टी के ईटीपी में अंकित मात्रा 22 घनमीटर से 11.00 घनमीटर अधिक का अवैध परिवहन (ओव्हरलोड) करते पाया गया। उक्त वाहन को जप्त कर पुलिस थाना सुआतला की अभिरक्षा में रखा गया। उक्त वाहन पर प्रकरण दर्ज कर 2 लाख 19 हजार 800 रुपये की राशि का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।

ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा में गौशाला के पास तालाब में हुआ श्रमदान

नरसिंहपुर।जल गंगा संवर्धन अभियान राज्य शासन की प्राथमिकता है। जल की एक- एक बूंद को सहेजने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले में कुओं, तालाबों, बावड़ियों, नदियों एवं अन्य जलस्रोत व संरचनाओं के संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए कार्य किये जा रहे हैं।

      इसी क्रम में जिले की सांईखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा के गौशाला के पास तालाब में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मप्र जन अभियान परिषद एवं जनपद पंचायत सांईखेड़ा द्वारा तालाब का गहरीकरण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

      इस अवसर पर सरपंच, सचिव, जीआरएस, वरिष्ठ समाज सेवी, नवांकुर संस्था, जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक और अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

ग्राम भटेरा में नर्मदा नदी के तट पर सफ़ाई अभियान

नरसिंहपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में नुक्कड़ नाटक, रैली, श्रमदान, स्वच्छता, पौधरोपण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी, जनअभियान परिषद और बड़ी संख्या में ग्रामवासी अपना सहयोग दे रहे हैं।

      इसी क्रम में जिले की ग्राम पंचायत भटेरा में जनपद पंचायत सांईखेड़ा एवं जनअभियान परिषद द्वारा नर्मदा नदी के तट पर श्रमदान कर घाटों की साफ़ सफ़ाई का कार्य किया गया। घाट से मिट्टी, पॉलीथिन, अनावश्यक पड़ी हुई वस्तुओं को हटाकर घाट को स्वच्छ किया गया।

      इस दौरान सरपंच श्री राजू, समाजसेवी श्री शमशेर सिंह तोमर, श्री ईश्वर गुर्जर, सचिव, जीआरएस, जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मोहन रघुवंशी और ग्रामवासी मौजूद थे।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उड़नदस्ता गठित

नरसिंहपुर।मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 की परीक्षा 23 जून को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एंव दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जायेगी।

अपर कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी नरसिंहपुर ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उड़नदस्ता गठित किया है। उक्त उड़नदस्ता परीक्षा केन्द्रों का संघन निरीक्षण कर सतत निगरानी बनाये रखेंगे एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। इस कार्य के लिए अधिकृत अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर अपने स्तर से भी ड्यूटी लगा सकेंगे।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुरा, शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला नरसिंहपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला नरसिंहपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नरसिंहपुर व शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर को परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसके लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर व राजस्व निरीक्षक नरसिंहपुर श्री विनीत साहू को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

पीएमश्री विद्यालय करकबेल में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

नरसिंहपुर।अपर संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देशानुसार प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार के मार्गदर्शन में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेल विकासखंड गोटेगांव में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण की सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य श्री रघुवीर सिंह लोधी ने प्रशिक्षण में शिक्षकों से कहा कि हमें बुनियादी ढांचा के अलावा, बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। सभी मिलकर जो अच्छा कर सकते हैं विद्यालय हित में वो कार्य करें। ग्रीन तथा स्वच्छ विद्यालय बनाना प्राथमिकता है। सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की। सौ दिवसीय कार्ययोजना बनाने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रशिक्षण में सहभागिता करते हुए शिक्षकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन केसे हो के उपायों पर चर्चा के साथ साथ सुझाव दिए।

प्रशिक्षण में श्री शोभाराम चढ़ार, श्री बीएस मेहरा, श्री महेंद्र पटेल, श्री दीपक सोनी, श्री विकास मदनकर, श्री पंकज वाघले, श्रीमती गुलशाना उस्मानी, श्रीमती परवीन बानो, श्रीमती अंजना गुप्ता, सारिका जैन, श्रीमती भारती गुप्ता, श्रीमती मोहनी ठाकुर, श्रीमती छाया गुप्ता, श्रीमती क्षमा वर्मा, श्री अजय तिवारी, श्री पवन पटेल, श्री कमलेश दुबे, श्री अमित पटेल, श्री इंद्रभान राजपूत कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।

मध्यप्रदेश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को

नरसिंहपुर।मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन जिला स्तर पर 27 जुलाई शनिवार को किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त पंजीकृत स्कूलों/ विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण जिला स्तरीय पर होगा एवं द्वितीय चरण राज्य स्तरीय पर होगा। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम द्वारा भाग लिया जावेगा। समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा अपनी टीम का पंजीयन 8 जुलाई सायं 5.30 बजे तक ऑनलाईन लिंक https://www.tourism.mp.gov.in/ के माध्यम से किया जाएगा।

जिला स्तर पर दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रश्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 6 टीमों को द्वितीय चरण ऑडियो विजुअल राउण्ड में प्रवेश दिया जावेगा। जिला स्तर पर ऑडियो विजुअल राउण्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधाताओं, कलां, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन जिला स्तर पर 27 जुलाई शनिवार को किया जा रहा है। यह जानकारी जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला नरसिंहपुर के प्रभारी अधिकारी श्री विवेक सिंह ने दी है।

Aditi News

Related posts