26.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,लायंस क्लब ने दिव्यांग बच्चो के साथ बिखेरे होली की खुशियों के रंग

नरसिंहपुर,लायंस क्लब ने दिव्यांग बच्चो के साथ बिखेरे होली की खुशियों के रंग

नरसिंहपुर। ब्रम्‍हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्‍थान नरसिंहपुर में लीनेस क्लब की बहनों ने संस्था के बच्चों के साथ पिचकारी टोपी एवं संस्था द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल से होली खेली एवं बच्चों को मिठाई एवं उपहार दिए संस्था प्राचार्य श्रीमति लावण्‍या राजमणि दुबे, ने सभी ली नेस बहनों का आभार व्यक्त किया शाला परिवार से राकेश ठाकुर, श्रीमति मीना राय, कु. चांदनी विश्‍वकर्मा, डॉ. मजहर खान कमलेश रजक श्रीमति सुनीता विश्‍वकर्मा उपस्थित थे ।

Aditi News

Related posts