जिले में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। दूसरे चरण में सोमवार को राजस्व विभाग के 916 अधिकारियों- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में एसडीएम नरसिंहपुर श्री राधेश्याम बघेल, गाडरवारा श्री आरएस राजपूत, तेंदूखेड़ा श्री जीसी डेहरिया व गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल को कोविड- 19 का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि सोमवार को जिले में राजस्व विभाग के 916 अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय में 233, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 118, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा 120, गोटेगांव में 96, राजमार्ग में 49, करेली में 93, तेंदूखेड़ा में 51 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 156 अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। सोमवार को भी टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में 10 फरवरी को भी टीकाकरण किया जायेगा।