राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय गिजु भाई शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 19 अक्टूबर को
गाडरवारा l शिक्षक संदर्भ समूह मप्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय गिजु भाई शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 19 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे से स्थानीय सुखदेव भवन में किया जा रहा है l विदित हो कि राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक स्व प्रेमनारायण त्रिपाठी, स्व ओमप्रकार प्रसाद बसेड़िया, स्व शेख निज़ाम एवं उत्कृष्ट शिक्षक स्व सुशील शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह एवं अध्यक्षता नपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा करेंगे l शिक्षक सन्दर्भ समूह के संस्थापक डॉ दामोदर जैन, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश समन्वयक डॉ विजेंद्र सिंह भदौरिया एवं जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्धिकी ने शिक्षकों से उपस्थिति की अपील की है ।