मनीष शंकर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान
नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत — जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में सक्रिय और सबसे बड़ा स्व‑प्रेरित शिक्षक नेटवर्क है — ने हाल ही में “राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024‑25” के अंतर्गत पूरे भारत से चुनिंदा 110 शिक्षकों को सम्मानित किया। पाँच शिक्षक मध्य प्रदेश से चुने गए, जिनमें सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में पदस्थ शिक्षक मनीष शंकर तिवारी का नाम भी शामिल है।
नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान समारोह में मनीष शंकर तिवारी को नवाचारी शिक्षक के रूप में चुने जाने पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, तथा एक मानद कलम से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से उनके निरंतर प्रयास—जिसमें ऑनलाइन कंटेंट, इंटरैक्टिव शिक्षण, तथा मोटिवेशनल संवाद शामिल हैं—को विशेष पहचान मिली है।
मनीष ने विशेष रूप से सामाजिक विज्ञान विषय को रोचक और छात्रों के लिए सुलभ बनाने की दिशा में कार्य किया है। उनकी पहल ने बच्चों में विषय के प्रति जिज्ञासा जगाई और आत्मबल व लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा दी।
मध्य प्रदेश के लिए गौरव के रूप में राज्य से चयनित पाँच शिक्षकों में मनीष सहित ये सभी शिक्षक शिक्षा प्रणाली में नवाचार लाने के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। नवाचारी गतिविधियाँ समूह ने पूरे देश से 700 से अधिक नामांकनों में से ग्राउंड‑लेवल पर बेहतरीन प्रयासों को मान्यता देते हुए इन 110 शिक्षकों को पुरस्कृत किया।
मनीष शंकर तिवारी का यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत अध्यापन रवैये का परिचायक है, बल्कि यह सामाजिक विज्ञान शिक्षण में नवाचार और शिक्षा से प्रेरणा को एक नए आयाम पर ले जाने का संदेश भी है। इससे मध्य प्रदेश एवं भारत के अन्य शिक्षकों को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी, जिससे आगे शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
स्थानीय और सामाजिक सराहना के रूप में मनीष की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. खान, अनिल ब्यौहार, जयमोहन शर्मा. अनूप शर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, चंद्रकांत विश्वकर्मा, प्रतुल इंदुरख्या, राजेश गुप्ता, सुशील शर्मा, आदित्य द्विवेदी, भानु खरे, भानु राजपूत, तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जुड़े सहकर्मियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। इस सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा समुदाय में उत्साह का माहौल है।