ADITI NEWS
देशधर्म

महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने कुंडलपुर में बैठक ली

महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने कुंडलपुर में बैठक ली

कुंडलपुर दमोह ।दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव को लेकर एक बैठक कुंडलपुर कार्यालय में महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रेष्ठी अशोक पाटनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री पाटनी के साथ,प्रभात जी मुंबई, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ,संयोजक वीरेशसेठ , सतना जैन समाज के अध्यक्ष, एडिशनल कमिश्नर पवन जैन, प्रेमचंद प्रेमी कटनी आदि मंचासीन रहे ।संयोजक वीरेशसेठ ने बताया 16 अप्रैल के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है ।लगभग 400 साधुगण आएंगे। 400 चौकों की व्यवस्था की जा रही है ।लाखों की संख्या में आने वाली जनता हेतु व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। अहमदाबाद की कंपनी आवास हेतु कमरा तैयार कर रही है। कुंडलपुर में एवं दमोह में व्यवस्थाएं की जा रही है। एसी कमरे तैयार किये जा रहे हैं ।पंडाल ,भोजनशाला नजदीक बनाए जा रहे हैं ।शामयाने पंडाल लगाकर आवासीय एरिया तैयार हो रहा है ।जहां छाया ,प्रसाधन, कैंटीन की व्यवस्था जुटाई जा रही है ।गाड़ी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। दमोह में यात्रियों को रोकने एवं वहीं तैयार होने के लिए व्यवस्था दी जा रही है ।45 समिति प्रभारी एवं सदस्यों को रुकने बेस कैंप में व्यवस्था की जा रही है।कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा सभी लोग वीरेश सेठ के संयोजन में कार्य कर रहे हैं सभी तन मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनायें ।श्रेष्ठी अशोक पाटनी ने कहा इतने कम समय में सारी व्यवस्था कर रहे हैं ।सुंदर से सुंदर व्यवस्था हो आप सभी सहयोग करें ,आपके सहयोग से ही कार्यक्रम संभव होगा। महामंत्री आर के जैन ने कहा आचार्य पद पदारोहण हेतु कुंडलपुर को चुना है हम सभी मिलकर कार्यक्रम को अनूठा बना दें ।बड़ी संख्या में कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण एवं महोत्सव समिति प्रभारी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts