जिले की चयनित 103 सेंपल शालाओं के केंद्रों पर परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सर्वे संपन्न
नरसिंहपुर। शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक संस्थाओं के रूप में स्कूलों का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 का आयोजन बुधवार को किया गया। सीखने के आंकलन के लिए जिले की चयनित सेंपल शालाओं की कक्षा तीसरी के 37, छठवीं के 30 एवं कक्षा नवमीं के 36 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के लिए परख राष्ट्रीय सर्वे संपन्न हुआ।
विदित हो कि विभिन्न स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि का आँकलन करने के उद्देश्य से शालेय विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसे शासन द्वारा “परख” नाम दिया गया है। सर्वेक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया था। विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा प्रत्येक केंद्र के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए थे। कक्षा तीसरी और छठवीं में भाषा, गणित, द वर्ल्ड अराउंड अस एवं कक्षा नवमी में स्कूलों में भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में विद्यार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर सर्वे कार्य किया गया। सर्वे की गोपनीय सामग्री का वितरण संकलन सियाल इंटरनेशनल स्कूल नरसिंहपुर में किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम राइज एसडीएम विद्यालय, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी करेली, उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा में सर्वे में शतप्रतिशत विद्यार्थी मौजूद थे। सेंट मेरिज कॉन्वेंट नरसिंहपुर में कक्षा तीसरी में एक छात्र की सर्वे में अनुपस्थिति पाई गई। सभी केंद्रों पर सर्वे ओएमआर शीट पर विधिवत संचालित मिला। केंद्र पर फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं ऑब्जर्बर केंद्र पर उपस्थित मिले। हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए अभिभावक से सतत संपर्क कर विद्यार्थी की शैक्षणिक कार्य को पूर्ण करवाने प्राचार्य को सख्त निर्देश दिए। सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दीपक अग्निहोत्री ने भी जिले के विभिन्न केंद्रों का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर माध्यमिक शिक्षक श्री धनीराम मेहरा उपस्थित रहे।
डाइट प्राचार्य श्री एमएस खान, जिला समन्वयक सीबीएसई श्रीमती हंसारिका सिंह, राजकुमार यादव, डाइट व्याख्याता श्री संजय शर्मा, डीके सेन, अलका शर्मा, श्रद्धा शुक्ला, शैलेश व्योहार, एमटी जीएल उपरेलिया, समग्र शिक्षा विभाग से सहायक परियोजना समन्वयक श्री दीपक अग्निहोत्री, प्राचार्य श्री गोविंद बड़कुर, जिला शिक्षा केंद्र से समस्त एपीसी, सभी विकासखंड के बीईओ, बीआरसी, जनशिक्षकों द्वारा सर्वेक्षण की सतत मॉनिटरिंग की गई। शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सर्वे में अपने दायित्वों का सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन किया गया।